कोंच

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत होने पर दर्ज हुआ मुकदमा

कोंच(जालौन)। गत रोज कोतवाली क्षेत्र के गांव पनयारा के पास अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।उक्त मामले को लेकर मृतक की माँ शिरोमणि देवी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दफा 279,304ए के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
विदित हो कि कोंच उरई रोड पर गांव पनयारा के समीप शनिवार की रात किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से वाइक नंबर यूपी 92 एजे 6974 एचएफ डीलक्स पर सवार 38 बर्षीय रामू पुत्र सीताराम रैदास निवासी गांव पिपरी गहरवार थाना कुठौंद की मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

Related Articles

Back to top button