जालौन

पंचायत सहायक की नियुक्ति में प्रधान ने अपने चहेते को दिलाई नियुक्ति

जालौन (उरई) । ग्राम पंचायत एदलपुर में पंचायत सहायक की नियुक्ति में प्रधान पर नियमों की अवहेलना कर चहेते को नियुक्ति देने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी की जांच के बाद डीएम द्वारा नियुक्ति के लिए पुनः प्रस्ताव किए जाने के आदेश जारी किए गए। इसके बाद भी प्रधान ने डीएम के आदेश की अवहेलना करते हुए पुनः प्रस्ताव पास कराने से साफ इंकार कर दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की है।
ग्राम पंचायत के कार्यों को ऑनलाइन करने में कोई दिक्कत न आए इसके लिए ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक की नियुक्तियां की गई हैं। मामला ग्राम पचायत एदलपुर का है। गांव के माधव गुर्जर का आरोप है कि पंचायत सहायक के लिए आवश्यक सभी मापदंडों को वह पूरा करता है। गांव में भी उसके सर्वाधिक अंक हैं। ग्राम पंचायत में नियुक्ति के लिए उसने आवेदन किया था। आवेदन से उसके कागजों को निकालकर प्रधान व सचिव ने अपने चहेते को नियुक्ति दे दी। जिसकी शिकायत उसने सीडीओ और जिला पंचायत राज अधिकारी से की थी। जिला पंचायत राज अधिकारी की रिपोर्ट पर डीएम ने एडीओ पंचायत को ग्राम पंचायत की बैठक बुलाकर उक्त नियुक्ति के संदर्भ में पुनः प्रस्ताव कराने के निर्देश दिए थे। जिस पर 10 मई को ग्राम सभा की बैठक तो बुलाई गई। लेकिन बैठक में प्रधान ने उक्त नियुक्ति के संदर्भ में पुनः प्रस्ताव कराने से साफ इंकार कर दिया। परेशान युवक ने मामले की जानकारी डीएम को देकर मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। युवक ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button