जालौन(उरई)। गांव में सफाई व्यवस्था दुरूस्त न होने से ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में संक्रामक रोगों के फैलने का डर सता रहा है। ग्रामीणों ने बीडीओ को शिकायती पत्र देकर सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने की मांग की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम हरकौती निवासी अशोक दूरबार, शशांक बाथम, विनोद कुमार साहू, प्रहलाद सिंह आदि ने बीडीओ संतराम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में तैनात सफाईकर्मियों द्वारा नियमित सफाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते गांव में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। नालियों की सिल्ट की सफाई न होने से नालियां बजबजा रही हैं। गांव की गलियों में कचरा फैला पड़ा है। एक ओर सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है। तो दूसरी ओर सफाईकर्मी सरकार के अभियान का बट्टा लगाते नजर आ रहे हैं। इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है कुछ दिन बाद बरिश भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में गांव में संक्रामक रोगों के फैलने का डर भी सता रहा है। ग्रामीणों ने बीडीओ से गांव में फैले कूड़े की सफाई कराकर गांव में नियमित सफाई कराने की मांग की है।