उरई

नहीं थम रहा कुठौंद क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला

0 वैष्णवी पैराडाइज से हुई बाइक चोरी

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। थाना क्षेत्र कुठौंद में विगत महीनों से चोरियों का सिलसिला कुछ इस कदर बड़ा है कि वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक आधा दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी हैं लेकिन एक भी चोरी का खुलासा थाना पुलिस अब तक नहीं कर पायी। जिससे क्षेत्रीय जनता में चोरों की दहशत साफ तौर पर देखी जा रही है।
बताते चलें कि कस्बा कुठौंद के थाना से सटा हुआ गहोई फैशन हाउस जिसमें लगभग पांच लाख रुपए की चोरी हुई थी जिसका खुलासा कुठौंद पुलिस अब तक नहीं कर सकी है। इसके दो दिन बाद सेंगर मोटर्स से 300 लीटर डीजल चोरी की घटना घटित हुयी इसी दौरान एक निर्माणाधीन मकान से सामान चोरी हुआ। उक्त चोरियों का अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया इसी दौरान चोरों ने बावली रोड पर स्थित वैष्णवी पैराडाइज से मोटर साइकिल नंबर यूपी 92 एए 4161 चुरा ले जाने में सफल हो गयी। जिसकी तहरीर आलोक पुत्र राजनारायण निवासी ग्राम पंडितपुर ने पुलिस को दी थी। लगातार चोरी की घटनायें घटित होने से जहां क्षेत्रीय लोगों का पुलिस पर से विश्वास उठता नजर जा रहा है तो लोगों के बीच में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्माने लगा है। लोगों का कहना है कि यदि कोई किसान डीजल लेकर जाता है तो पुलिस उसे पकड़कर तरह-तरह के सवाल दागने से नहीं चूकती है। लेकिन लगातार हो रही चोरियों के बारे में थाना पुलिस की सुस्ती प्रबुद्धजनों को रास नहीं आ रही है। थाना पुलिस चोरियों का खुलासा कब तक कर पाने में सफल होगी यह तो समय ही बतायेगा। लेकिन स्थानीय लोगों का पुलिस पर से विश्वास उठता नजर आ रहा है।

Related Articles

Back to top button