जालौन(उरई)। क्षेत्र पंचायत कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए 22 आवास बने हुए हैं। विभाग के स्थायी कर्मचारियों के लिए बने आवासों में 3 आवासों में बगैर आंवटन के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपना कब्जा वर्षों से जमाये हुए हैं तथा बगैर किराया दिये सरकारी आवास का मजा ले रहे हैं।
जन सूचना अधिकार अधिनियम द्वारा मांगी गई जन सूचना के माध्यम से बी डी ओ संतराम द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से मिली जानकारी से पता चला है कि स्थानीय क्षेत्र पंचायत कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास बने हुए हैं। खंड विकास अधिकारी के लिए टाइप 4 का 1 आवास बना हुआ है जिसका किराया 13320 रूपये है। इसके साथ ही टाइप 3 के 10 आवास है जिनका किराया 7560 रूपये है इनमें लेखाकार, ग्राम विकास अधिकारियों को आवंटित किये गये हैं। कार्यालय में टाइप 2 के सरकारी आवास 7 बने हुए हैं जिनमें 1 आवास क्षतिग्रस्त होने के कारण खाली पड़ा है। 6 आवासों में कार्यालय के कर्मचारियों को आवंटित है जो दिन में रूक कर सरकारी काम निपटाते है। इनका किराया 5400 रूपये है। कार्यालय परिसर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए टाइप 1 के 4 आवास बने हुए हैं। इनका किराया 3600 रूपये प्रतिवर्ष है। कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति न होने के कारण 1 आवास खाली पड़ा है। शेष 3 आवासों पर 3 परिवार बगैर आंवटन के सरकारी आवासों में कब्जा किये हुए हैं। पहाड़पुरा में नियुक्त सफाई कर्मी वर्षों से वगैर आवंटन के निवासी बनाये हुए हैं। इसी 2 आवास में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी श्यामू व सुमित कब्जा किये हुए हैं। आवास के साथ मिलने वाली बिजली व पानी के रंगाई-पुताई का की सुविधा भी निशुल्क पा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की मेहरवानी पर सरकारी आवासों के साथ सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं तथा सरकार को किराये के नाम 1 सिक्का तक नहीं दिया है।