0नदीगांव रोड पर तमाम कच्चा पक्का अतिक्रमण किया जमींदोज
कोंच(जालौन):प्रशासन का बुलडोजर गुरुवार को भी खूब गरजा और नदीगांव रोड पर सड़क किनारे दोनों ओर तमाम कच्चा पक्का अतिक्रमण जमींदोज कर दिया गया।एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह और सीओ शाहिदा नसरीन ने कहा कि पहले मुख्य मार्ग की सफाई की जायेगी इसके बाद गली कूचों में सफाई अभियान चलाया जाएगा।
प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में स्थानीय प्रशासन द्वारा बीते सोमवार से शुरू किया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान गुरुवार को भी जारी रहा जिसमें अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुल्डोजर एक बार फिर गरजा। एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, सीओ शाहिदा नसरीन, कोतवाल बलिराज शाही,जेई लोक निर्माण विभाग जितेंद्र राठौर, सफाई निरीक्षक हरीशंकर निरंजन की उपस्थिति में पालिका कर्मियों ने मारकंडेयश्वर तिराहे से नदीगांव रोड पर सड़क किनारे दोनों ओर किए गए कच्चे पक्के अतिक्रमण को सख्ती के साथ बुल्डोजर से पूरी तरह जमींदोज कर दिया। एसडीएम व सीओ ने अतिक्रमणकारियों को चेताते हुए कहा कि अपना अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा प्रशासन अतिक्रमण हटा देगा और जुर्माना वसूल किया जाएगा, साथ ही सामान भी जब्त कर लिया जाएगा।