
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। चेहल्लुम के ताजिए निकलने के दौरान पूरे नगर की बिजली बंद कर दी जाती है। जिससे नगर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर के लोगों ने डीएम से मांग की है कि जिस रूट पर ताजिए हों उस फीडर की ही बिजली बंद की जाए और ताजिए निकलने के बाद फीडर को चालू किया जाए।
नगर के अशफाक राईन, श्रवण कुमार, राजेंद्र प्रसाद, अशोक शिवहरे, वसीम हक, अनुराग, मुकेश सिंह आदि ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि 14 अगस्त को रात में चेहल्लुम के ताजिए निकाले जाएगे। 15 अगस्त को दिन में ताजिए निकाले जाने हैं। रात में ताजिए निकलने से रात भर के लिए बिजली बंद रहती है। ऐसे ही अगले दिन दिन में ताजिए निकलने से फिर पूरे दिन और देर रात तक बिजली बंद रखी जाती है। बिजली न आने से नगर के लोगों को परेशान होना पड़ता है। जबकि गर्मी के मौसम में बिजली व पानी लोगों की आवश्यक आवश्यकताएं है। ऐसे में छड़ व ताजिये निकलने के दौरान ऐसी व्यवस्था की जाए कि लोगों को परेशान न होना पड़े। इसके लिए जिस रूट पर ताजिये निकल रहे हों उस दौरान उक्त रूट के फीडर को बंद कर दिया जाए। जब ताजिये निकल जाएं तो उस फीडर को चालू कर दिया जाए। इसके अलावा नगर के अन्य सभी फीडर चालू रहें। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी के मौसम में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।