Uncategorized

घर में घुसकर महिला के साथ की मारपीट

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। घर में घुसकर महिला के साथ गाली, गलौज व मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा निवासी सुनीता देवी पत्नी जगराम ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह वह घर के काम कर रही थी। तभी पड़ोस का ही नितिन घर में घुस आया और उसका हाथ पकड़कर खींचतान करने लगा। जब उसने विरोध किया तो गाली, गलौज शुरू कर दी और अपने पिता को बुला लिया। दोनों मिलकर लाठी, डंडों से मारपीट करने लगे। जब उसके पति व बेटी बचाने के लिए आए तो उन्हें भी मारा पीटा। तभी शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख दोनों जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button