जालौन

घर मे चोरी के इरादे से घुसे युवकों को मकान मालिक ने पकडा

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई )। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सींगपुरा में पूर्व प्रधान के घर चोरी के इरादे से 2 गांव के युवक घुस गये। मकान मालिक ने ग्रामीणों को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सींगपुरा के पूर्व प्रधान मेजर यशवंत सिहं के यहां गांव के 2 युवक चोरी के इरादे से घुस गये। मकान मालिक ने आरोप लगाया कि दोनों युवक उनके घर से सरसों की बोरी चुरा कर भागने की फिराख्त में था। इसी दौरान रात में आवाज से उनकी आंख खुल गयी तो देखा कि गांव के रामकुमार व शैलेन्द्र कुमार सरसों लेकर भाग रहे थे। मकान मालिक ने दोनों युवकों को पकड़ लिया तथा कोतवाली पुलिस को सूचना दे कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कर लिया है। कोतवाल शैलेन्द्र सिहं ने बताया कि पूर्व प्रधान की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।

Related Articles

Back to top button