ललितपुर में स्वच्छ भारत अभियान फेल हुआ, तीन साल बाद भी पूरा नहीं सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। शहर के मोहल्ला खिरकापुरा और रामनगर में स्वच्छ भारत अभियान फेल नजर आ रहा है। यहां तीन साल बाद भी सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में लोग खुले में ही शौच जा रहे हैं। इससे सड़क पर फैल रही बदबू से निकलना मुश्किल हो रहा है। मगर जिम्मेदार इसे लेकर कोई कवायद नहीं कर पा रहे हैं।
नगर पालिका परिषद में स्वच्छ भारत अभियान धरातल पर नहीं उतर पा रहा है। यहां पर कई जगहों पर नालियों का दूषित पानी जमा बना हुआ है। वहीं सार्वजनिक शौचालय भी अधूरे पड़े हुए हैं। ऐसे में मोहल्लावासी खुले में शौच क्रिया को जाने के लिए मजबूर हैं। जगह के अभाव में लोग रास्तों में तक शौच क्रिया को जा रहे हैं।
नगर पालिका परिषद द्वारा मोहल्ला खिरकापुरा और रामनगर को खुले में शौच मुक्त करने के लिए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया था, लेकिन तीन वर्ष बाद भी सार्वजनिक शौचालय अधूरा पड़ा हुआ है। मोहल्ला खिरकापुरा में ब्याना नाला किनारे बने शौचालय में दीवार और छत डलने के बाद गेट तक नहीं लगे हैं। यहां पर नालियों में जमा गंदगी से पहले ही दुर्गंध उठ रही है।
यही हाल रामनगर में भी शौचालय का निर्माण कराया था, जो दो वर्ष बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है। अब सूकर ही इसमें ठहरते हैं। इससे यहां पर भी मोहल्ला के वाशिंदे सड़क किनारे ही शौच क्रिया को जा रहे हैं। इससे सड़क पर निकलने में तक परेशानी होती है।
शहर के मोहल्ला रामनगर व खिरकापुरा में सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। अब इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही निर्माण कराकर पूरा कराया जाएगा।-निहालचंद्र, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद