मोहल्ला गणेशजी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन भक्त प्रह्लाद प्रसंग का किया गया वर्णन

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। मोहल्ला गणेशजी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन भक्त प्रह्लाद प्रसंग का वर्णन किया गया। इसमें कथा व्यास पंडित विनीत कृष्ण चतुर्वेदी ने कहा कि भक्त प्रह्लाद ने माता कयाधु के गर्भ में ही नारायण नाम का मंत्र सुना था। जिसके सुनने मात्र से भक्त प्रह्लाद के कई कष्ट दूर हो गए थे।
जागेश सोनी के प्लॉट पर आयोजित साप्ताहिक भागवत कथा में कथा व्यास विनीत कृष्ण चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चों को धर्म का ज्ञान बचपन में दिया जाता है, वह जीवन भर उसका ही स्मरण करता है। ऐसे में बच्चों को धर्म व आध्यात्म का ज्ञान दिया जाना चाहिए। माता-पिता की सेवा व प्रेम के साथ समाज में रहने की प्रेरणा ही धर्म का मूल है। अच्छे संस्कारों के कारण ही ध्रुव जी को पांच वर्ष की आयु में भगवान का दर्शन प्राप्त हुआ। इसके साथ ही उन्हें 36 हजार वर्ष तक राज्य भोगने का वरदान प्राप्त हुआ था। इस दौरान संकीर्तन मंडली की सदस्यों ने प्रभु महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।