अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। वहिन ने भाईयों के पास अमानत के तौर पर 1 लाख रुपए नकद व 2 लाख के सोने चांदी के आभूषण रखे थे। जब वहिन ने अपना पैसा व आभूषण मांगे तो भाइयों ने देने से मना कर दिया। पीड़ित वहिन ने पुलिस को प्रत्यावेदन देकर पैसा दिलवाने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के चिमनदुवे निवासी सायरा खातून पत्नी खलील ने बताया कि उन्होंने 15 वर्ष पूर्व अपने भाई आजाद व जुवैर के पास 1 लाख रुपए नकद व 2 लाख के सोने चांदी के आभूषण अमानत के तौर पर रखे थे। अब उन्होंने अपनी पुत्री की शादी तय कर दी है। शादी के लिए उन्हें पैसों की आवश्यकता है। जब उन्होंने 14 जनवरी 22 पैसा व आभूषण वापस मांगें तो भाइयों ने पैसा देने से मना कर दिया। अमानत के तौर पर रखे पैसा व जेवरात न मिलने के कारण बेटी की शादी में दिक्कत हो रही है। महिला ने इसकी शिकायत एस डी एम से की थी। एस डी एम से शिकायत के बाद पुलिस चैकी में भाइयों ने 2 माह में पैसा देने का आश्वासन दिया था। 2 माह का समय बीतने के बाद पैसा देने से फिर इंकार कर दिया है। पीड़िता ने पुलिस को प्रत्यावेदन देकर बेटी की शादी के अमानत के लिए रखे पैसा व जेवरात दिलाने की मांग की है।