0 व्यापारियों ने दुकानें बन्द कर किया विरोध प्रदर्शन
0 हल्ला बोल करते हुये सड़क पर बैठे व्यापारी
0 एसडीएम के आश्वासन के बाद व्यापारीयों ने खोली दुकानें
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। नए वित्तीय वर्ष में देशी शराब की दुकान का स्थान बदला जा रहा है। मंदिर के पास खुलने जा रही शराब दुकान को लेकर आसपास के दुकानदारों में नाराजगी है। दुकानदारों ने इसके विरोध में मंगलवार को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद जमीन पर बैठ गये तथा अपनी शिकायत एस डी एम से की । एस डी एम के आश्वासन के बाद व्यापारी सड़क से उठे तथा अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोला। पुरानी गल्ला मंडी में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास नए वित्तीय वर्ष में देशी शराब की दुकान खोली जानी है। खाली मकान में खुलने जा रहे शराब के ठेके को लेकर आसपास के दुकानदारों में आक्रोश पनप रहा है। मंगलवार को दुकानदारों का धैर्य जबाब दे गया तथा व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कर सड़क पर बैठ गये। व्यापारी नेता रामजी अग्रवाल, अनुराग बहरे, राजीव मिश्रा, नीलेश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, मोहन गुप्ता, सीबू गुप्ता, पुनू, अनिल गुप्ता, टिंकू लौना वाले, दिव्यांशु अग्रवाल आदि व्यापारियों ने अपने विरोध व आक्रोश की जानकारी एस डी एम, जिला आबकारी अधिकारी व सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा को अवगत कराया। व्यापारियों के सड़क पर अनशन पर बैठने की जानकारी प्रशासन हरकत में आया तथा एस डी एम अंकुर कौशिक व जिला आबकारी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि नयी दुकान में शराब की बिक्री रोक दी गई है तथा मंदिर के पास शराब की दुकान नहीं खुलेगी। अधिकारियों के आश्वासन के बाद व्यापारी सड़क से उठे तथा अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोला।
फोटो परिचय– सड़क पर बैठे व्यापारी