लाइनमैन के कारण 3 गांव की बिजली व्यवस्था ध्वस्त ग्रामीणों ने लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग
जालौन (उरई)। लाइनमैन के कारण 3 गांव की बिजली व्यवस्था ध्वस्त है। गर्मी में 6 दिनों से बिजली न आने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री बिजली व्यवस्था को लेकर अधीनस्थों को लगातार सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके बाद भी अधीनस्थों की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हो रहा है। ग्राम मकरंदपुरा, शेरपुरा, करनपुरा की आये दिन बिजली खराब हो रही थी। ग्रामीण राहुल श्रीवास्तव, सूर्य पाठक व कुलदीप ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत होने से लाइनमैन जितेन्द्र कुशवाहा नाराज हो गये तथा गांवों की बिजली बंद करने लगे। 6 दिन से गांवों की बिजली आपूर्ति ठप्प है। गर्मी में 6 दिन से बिजली न आने के कारण ट्यूबवेल बंद पड़े हैं। गर्मी में बिजली पानी न मिलने के ग्रामीण परेशान हैं।ग्रामीण ऋषभ पाठक, ऋषि श्रीवास्तव, रामकुमार बाथम, किशन बिहारी प्रजापति अनील कुशवाहा, ऋषि श्रीवास्तव, अंगद दोहरे धनीराम याज्ञिक, कुलदीपक श्रीवास्तव, रविन्द्र कुशवाहा प्रधान हर्देश, जितेन्द्र प्रजापति, अभिगमन श्रीवास्तव, कार्तिक श्रीवास्तव, नीरज बताते हैं कि जब भी ग्रामीण बिजली की शिकायत करते हैं तो लाइनमैन जितेन्द्र कुशवाहा अधिकारियों को झूठी सूचना देकर तथा तार टूटा दिखाकर लाइट बंद कर देता है। ग्रामीणों ने बताया की 6 दिनों से बिजली न आने से सामान्य जन जीवन प्रभावित है। ग्रामीण ने इसकी शिकायत जे ई से की है तथा लाइनमैन को हटाने की मांग की है जिससे गांवों की बिजली व्यवस्था सही रह सके। ग्रामीण ने घोषणा की है कि अगर लाइनमैन को हटाया नहीं गया तो मजबूरी में आन्दोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।