जालौन

खेत देखने गए किसान के साथ 4 दबंगों ने की मारपीट

जालौन (उरई)। रविवार को खेत देखने गये किसान के 4 लोगों मारपीट कर 1300 रूपये छीन लिये तथा मोबाइल तोड़ दिया। मोबाइल व पैसा छीन कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है। कोतवाली क्षेत्र बालमभट्ट निवासी संतोष कुमार पुत्र छोटे लाल ने बताया कि उनका खेत पर्वतपुरा मौजे में है। रविवार की सुबह वह खेत देखने गया था। इसी दौरान वहां पर्वतपुरा निवासी शैलेन्द्र उर्फ सत्यम व वरुण उर्फ कल्लू मिल गये तथा रंगबाजी दिखाते हुए खेत पर आने का कारण पूछने लगे। जब उनसे कहा कि खेत हमारा है देखने नहीं आ सकते क्या। इससे नाराज इन लोगों उनके साथ गाली गलौज करने लगा। जब वह घर के चलने लगे तो दोनों के साथ 2 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उन्होंने मारपीट कर दी तथा जेब रखे 1300 रूपये छीन लिये तथा घटना की सूचना पुलिस को न दे दे जिसके चलते मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत घर वापस आ कर कोतवाली पुलिस से की है ।

Related Articles

Back to top button