उरई

परिवहन के लिए रास्ता न देने से खनन पट्टा धारक परेशान

0 जिला प्रशासन से रास्ता दिलाये जाने की उठाई मांग
0 दबंग बलपूर्वक रास्ते को रोक, मजदूरों को देते धमकी

उरई (जालौन)। बालू घाट से परिवहन व्यवस्था के लिए रास्ता न दिये जाने पर सरीला क्षेत्र के पट्टा धारक ने जिला प्रशासन को शिकायती पत्र देकर रास्ता दिलाए जाने की मांग उठाई है। संचालक ने बताया कि आसपास के कुछेक पट्टाधारक जनपद की सीमा में परिवहन के लिए रास्ता नहीं बनाने दे रहे हैं। इससे राजस्व के नाम पर लाखों रुपये की क्षति हो रही है। उन्होंने समस्या का समाधान कराए जाने की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले से हमीरपुर प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है।
खदान पट्टा संचालक कौशल किशोर ने बताया कि हमीरपुर जिले की तहसील सरीला के ग्राम चंदवारी घुरौली में उनका पट्टा संख्या 26/6 स्वीकृति है। परिवहन का मार्ग ग्राम मकरेछा, मुहाना से होकर जालौन से निकलता है। इसके चलते अपने खंड के वाहन परिवहन के लिए रास्ते का निर्माण जनपद जालौन के मकरेछा ग्राम सभा की परती जमीन पर कराया जा रहा है। आरोप है कि पास के ही कुछेक खदान संचालक निर्माण में बाधा उत्पन्न कर तरह-तरह से परेशान करते चले आ रहे हैं। स्थिति यह है कि निर्माण को रोका जा रहा है। इससे रास्ता बनाए जाने में दिक्कत आ रही है। उसने बताया कि काम करने वाले श्रमिकों को भी डराया धमकाया जा रहा है। उसने जिला प्रशासन से मांग उठाई है कि रास्ता बनाए जाने में अवरोध बने लोगों पर कार्रवाई की जाए, इससे काम को सुचारु रुप से पूरा किया जा सके और रास्ता न बन पाने की वजह से हो रह राजस्व क्षति को समय रहते रोका जा सके।
फोटो परिचय—
डीएम को प्रार्थना पत्र देने जाते कौषल किशोर।

Related Articles

Back to top button