अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। घर के बाहर खाली पड़ी जमीन पर पड़ोसी कब्जा करना चाह रहे हैं। जमीन पर कब्जा को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। भूमि मालिक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मामले के निस्तारण कराने व पुलिस की भूमिका की जांच कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र गिधौसा निवासी विजय कुमार पुत्र वंशगोपाल ने बताया कि उनके रिहायशी मकान के सामने खाली जमीन पड़ी है। खाली पड़ी जमीन पर पड़ोसी की नियत खराब है। भारत तिब्बत पुलिस बल में नौकरी करने की धमकी देकर मनोज कुमार व पूर्व कुख्यात डकैत कुसुमा नाइन के परिवार की पत्नी रेखा देवी जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहती है। जब वह अपनी भूमि पर निर्माण कराने के नाप करा रहे थे। इसी दौरान दोनों लोग आ गये और गाली-गलौज करने लगे। पीड़ित का आरोप है कि शस्त्र के दम पर कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि कोतवाली पुलिस उनके प्रतिपक्ष से मिलकर उनके साथ अभद्रता कर रही है। कोबरा टीम के पुलिस कास्टेविल कृष्ण कांत कटारा न उनके भाई के गाली-गलौज कर मारपीट की तथा भाभी का हाथ भी मरोड़ दिया है जिससे उनके हाथ में चोट आयी है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराने का भरोसा दिलाया है।