कोंच

सड़क पर पेड़ गिरने से करीब 7 घंटे कोंच-एट रोड पर आवागमन रहा ठप्प

 

झाँसी जाने वाली रोडवेज बसें, एम्बुलेंस आदि वाहन दूसरे रास्तों से होकर गुजरीं

कोंच(जालौन):कोंच नगर से एट जाने वाले एकमात्र मुख्य मार्ग पर करीब 3 किमी की दूरी पर सड़क किनारे लगा शीशम का एक भारी भरकम पुराना पेड़ शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे जमीन की सतह से उखड़कर सड़क पर गिरने से करीब 7 घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप्प हो जाने से क्षेत्रवासियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।वहीं सूचना मिलने के बाद भी काफी बिलम्ब से वन विभाग की टीम पेड़ को सड़क के बीच से हटवाने के लिए मौके पर पहुंची।
सड़क के बीचों बीच पेड़ गिरने से बड़े व भारी वाहनों की तो छोड़िए बल्कि बाइक,साइकिल सवार और पैदल राहगीर को भी सड़क से निकलने को इंच मात्र की जगह नहीं सूझ रही थी।मौके पर परेशान हो रहे तमाम राहगीरों ने मामले की सूचना डायल 112 पुलिस सहित वन विभाग कार्यालय को दी लेकिन सूचना मिलने के काफी बिलम्ब के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब कहीं जाकर करीब 7 घंटे के बाद उक्त पेड़ को सड़क से हटाये जाने की कार्यवाही पूरी की जा सकी।सड़क पर पेड़ गिरने से कोंच से एट के रास्ते झाँसी जाने वाली कई रोडवेज बसें, एम्बुलेंस समेत अन्य सैकड़ों वाहन पिंडारी, पहाड़गांव, उरई के रास्ते झाँसी की ओर जाने पर मजबूर रहे।स्कूली वाहनों के पहिये भी सड़क के दोनों ओर थमे रहे।

Related Articles

Back to top button