उरई

जालौन नगर में डोर-टू डोर मतदाताओं से जनसंपर्क किया गुलाब जाटव ने

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। उरई-जालौन विधानसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी के टिकट के प्रबलदावेदार गुलाब सिंह जाटव के द्वारा जालौन नगर में डोर-टू डोर जनसंपर्क अभियान छेड़कर मतदाताओं को अखिलेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी गयी।
जनसंपर्क के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हे हाथों हाथ लिया। हाजी लल्लू राइन, हाजी रियाज, पूर्व श्रीराम पाल, समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव, सभासद परवेज खान, नीरज यादव, सोमिल याज्ञिक सभासद के यहां जनसंपर्क के दौरान उनका स्वागत भी किया गया। सोमिल याज्ञिक एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका तिलक कर समाजवादी पार्टी से विधायक बनने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान श्रीरामपाल नेगुलाब सिंह जाटव की प्रत्याशिता का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि अगर पार्टी नेतृत्व गुलाब को प्रत्याशी बनाती है तो पहली बार बहुजन समाज पार्टी का मूल वोटबैंक चैधरी समाज संविधान विरोधी, आरक्षण विरोधी भाजपा सरकार को हराने के लिए सपा के पक्ष में एकजुट हो जाएगा और अगर ऐसा हुआ तो समाजवादी पार्टी को जिले की तीनों सीटों पर सफलता के झंडे गाड़ने से कोई नही रोक सकता। जनसंपर्क के दौरान नरसिंह यादव सभासद, रामजी प्रधान, सोमिल यादव, इसरार खान, अरसद भाई आदि तमाम लोग शामिल रहे। उन्होने आज देवेन्द्र दाऊ के यहां हो रही श्रीमद भागवत कथा में पहुंचकर सभी का आशीर्वाद लिया।

Related Articles

Back to top button