
बबलू सेंगर माहिया खास
जालौन। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मोहर्रम के आगामी पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ ही चौकी भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए आवश्यक निर्माण कार्यों के लिए तत्काल स्टीमेट बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं।
एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने चौकी परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि भवन की दीवारों में कई स्थानों पर दरारें हैं, बारिश का पानी रिसता है, खिड़कियां टूटी हुई हैं, जिससे चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को खराब मौसम में काम करने में दिक्कत होती है। इसके अतिरिक्त परिसर में शौचालय की की हालत भी ठीक नहीं थी। नए शौचालय की आवश्यकता है। एसपी ने भवन मंे आवश्यक कार्यों के निर्माण के लिए स्टीमेट बनाकर भेजने के निर्देश दिए। वहीं, मोहर्रम जैसे संवेदनशील पर्व को देखते हुए मोहर्रम पर्व की तैयारियों, और ताजियों की संख्या, जुलूस मार्ग आदि को लेकर जानकारी ली। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात करने की बात कही।