कोंच

कैलिया पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक

कोंच(जालौन)। नारी सशक्तिकरण और स्वावलंबन की दिशा में महिलाओं को जागरूक करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में कैलिया थाना पुलिस ने ग्राम कैलिया में महिलाओं के बीच जाकर कहा कि किसी भी विपरीत परिस्थित में डरें बिल्कुल भी नहीं बल्कि अपनी दिक्कतों, परेशानियों या किसी भी प्रकार के उत्पीड़न की स्थिति में शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर्स की मदद लें और अपनी परेशानी साझा करें ताकि समस्या को खत्म किया जा सके। एसओ कैलिया अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देशन में थाना कैलिया पुलिस द्वारा ग्राम कैलिया में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नारी स्वावलंबन व सशक्तिकरण के लिए एसआई कमलनारायण सिंह व महिला कांस्टेबल ने बालिकाओंध्महिलाओं को जागरुक किया व विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button