बिधायक चतुर्वेदी ने नमाजियों रोजेदारों से मुलाकात की
कालपी जालौन-स्थानीय नगर की दर्जन भर मस्जिदों में हजारों नमाजियों द्वारा
पवित्र माह रमजान मुबारक के अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। नमाजियों ने अल्लाह से खुशहाली की दुआएं मांगी। इलाकाई विधायक विनोद चतुर्वेदी ने मस्जिदों में पहुंच कर नमाजियों रोजेदारों को मुबारकबाद दी।
नगर की विख्यात दरगाह खानकाह मुहम्मदिया की दरगाह की शाही मस्जिद में मुफ्ती ए शहर मौलाना अशफाक अहमद बरकाती ने नमाज अदा कराईं। उन्होंने अपनी तकरीर में रोजा, नमाज, जकात,हज के बारे में जानकारी देते हुए नेकी के रास्ते में चलने का आह्वान किया। बड़ा बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद में मौलाना नजमुल हुदा की इमामत में दोपहर एक बजे हजारों नमाजियों के द्वारा नमाज अदा की गई। बड़ी मस्जिद में इमाम हाफिज इरशाद अशरफी ने हजारों नमाजियों को नमाज पढ़ाई। मुड़िया गुम्बद मस्जिद में इमाम हाफिज दावर रजा की इमामत में, मखदूमिया मस्जिद में इमाम मौलाना जियाउद्दीन की इमामत में नमाज अदा की गई। तहसील मस्जिद, खजूर वाली मस्जिद जुनेदपुरा,शुभान मस्जिद हरीगंज आदि के अलावा गुलौली गांव की मस्जिदों में जुमे की नमाज में नमाजियों ने अल्लाह पाक में खुशहाली तथा अमन की दुआये मांगी। अलविदा जुमा की नमाज को लेकर मस्जिदो के आसपास सतर्कता बरती गई।सीओ श्री राम सिंह, कोतवाल संतोष सिंह तथा उप निरीक्षक नन्हे लाल सिंह उपनिरीक्षक हरिराम, सिंगदार सिंह, सफीक अहमद, उदयवीर सिंह, रामस्नेही वर्मा समेत पुलिस जवानों की तैनाती रही। इलाकाई विधायक विनोद चतुर्वेदी अपने साथियों सहित शाही जामा मस्जिद, खानकाह मुहम्मदिया,बड़ी मस्जिद आदि स्थानों में पहुंच कर धर्म गुरुओं, इमामों, नमाजियों रोजेदारों से मुलाकात कर मुबारकबाद दी। मनोज चतुर्वेदी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कमर अहमद,हाजी अजमत खान, अजीत यादव, रंजीत सिंह, राठौर समाज के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह राठौर आदि लोग मौजूद रहे।
फ़ोटो- नमाजियों रोजेदारों से मुलाकात करते विधायक