कालपी

इफ्तार तथा खत्म तराबीह कार्यक्रमों में नमाजियों रोजेदारों की भीड़

जोल्हूपुर जालौन रमजान महीने के 26 वें रोजे को कालपी की खानकाह मुहम्मदिया दरगाह मस्जिद, बड़ी मस्जिद तथा खजूर वाली मस्जिद जुनेदपुरा में तराबीह हाफिजो की जुबानी मुकम्मल का आयोजन किया गया। इस मौके पर मस्जिद परिसर में आयोजित महफिल में दीन की जानकारियां दी गई।
नगर के मोहल्ला दमदमा में सगीर अंसारी पप्पू होटल वाले के आवास में रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इफ्तार कार्यक्रम में खानकाह मुहम्मदिया दरगाह के सज्जादानशीन मौलाना ग्यासुद्दीन मियां ने विचार व्यक्त करते हुए रमजान मुबारक, नमाज,हज,जकात के बारे में बताया। कार्यक्रम में नमाजियों, रोजेदारों ने मुल्क में अमन चैन तथा तरक्की के लिए दुआएं की गई। मस्जिदो में तराबीह कार्यक्रमों में नमाजियों रोजेदारों ने हाफिजों को
को फूल मालाओं को पहना कर सम्मान से नवाजा गया।

फ़ोटो – इफ्तार कार्यक्रम में सज्जादानशीन मौलाना ग्यासुद्दीन मियां

Related Articles

Back to top button