
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। मोहल्ला दलालनपुरा में रखा ट्रांसफार्मर दूसरी बार खराब हुआ। हालंाकि विभाग ने खराब ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर रखवा दिया है। देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है। गर्मी के मौसम में ट्रांसफार्मर खराब होने से दलालनपुरा, खटीकान, चिमनदुबे के लोगों को परेशान का सामना करना पड़ा।
मोहल्ला दलालनपुरा में बिजली आपूर्ति के लिए रखा 400 केवी का ट्रांसफार्मर शनिवार की रात करीब 12 बजे अचानक खराब हो गया। इस ट्रांसफार्मर से आंशिक चिमनदुबे और खटीकान मोहल्ले में भी बिजली आपूर्ति होती है। ट्रांसफार्मर खराब होने पर लोगों ने कुछ देर तक बिजली का इंतजार किया। जब काफी देर तक बिजली नहीं आई तो उन्होंने जानकारी की। कुछ घंटों बाद घरों के इन्वर्टर भी जवाब दे गए। पंखा, कूलर व अन्य उपकरणों का इस्तेमाल नहीं हो सका। उमस भरी गर्मी में लोगों को करवटें बदलकर रात काटनी पड़ी। सुबह लोगों को पेंयजल की भी समस्या का सामना करना पड़ा। उधर, ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम हरकत में आई। अवर अभियंता नवीन कंजोलिया के नेतृत्व में राजेंद्र, उपेंद्र, लालजी और सोंटी की टीम ने रविवार की दोपहर ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य शुरू किया। अपरान्ह करीब तीन बजे ट्रांसफार्मर बदला जा सका। एसडीओ रामसुधार ने बताया कि रात में अचानक ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, जिसे बदल दिया गया है। शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।