कोंच(जालौन)। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने बरार समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में रविवार को बतौर मुख्य अतिथि कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन गरीब बेटियों के सम्मान जनक तरीके से हाथ पीले करने का सबसे उम्दा तरीका है। सामूहिक विवाहों में फिजूलखर्ची पर भी लगाम लगती है और सामाजिक मेल मिलाप बढता है। उन्होंने सभी नव युगलों को सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। इस दौरान 38 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधे। इससे पूर्व सभी दूल्हे घोड़ो पर सवार होकर विवाह मंडप में बारात लेकर पहुंचे।
नगर के मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में आयोजित हुए बरार समाज के सामूहिक सम्मेलन में धार्मिक रीतिरिवाज से 38 शादियां कराई गईं। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अतिथि शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने वर बधू को सुखमय जीवन का आशीर्वाद देते हुए कहा कि सामूहिक विवाह जैसे आयोजन से दहेज प्रथा जैसी विकृति समाज से समाप्त हो सकती है। इस प्रकार के आयोजन सभी वर्गों में होते रहने चाहिए। इससे पूर्व सभी 38 दूल्हे घोड़ो पर बैठ कर बारात के साथ विवाह स्थल पर पहुंचे और बैंड बाजे की धुनों पर बराती भी खूब थिरके। इस मौके पर सम्मेलन आयोजन कमेटी के महेंद्र बरार, संजय वर्मा, देशराज सहित कई लोग मौजूद रहे। सभी जोड़ों को आयोजन कमेटी की ओर से उपहार भी प्रदान किए गए।
ये जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में
कोंच(जालौन)। जो जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे उनमें रेखा देवी संग अजय, आरती संग दीपक, अंजली संग सोनू, अंगूरी संग चंद्रपाल, निशा संग मनमोहन सिंह, अर्चना संग सुनील, रोशनी संग धीरज, नैना संग नीरज, मालती संग दीपक, नीलम संग दीपू, खुशबू संग महेंद्र, राखी संग राजेश, राखी संग धर्मेंद्र, सोना संग रामगोपाल, शिवानी संग जितेंद्र, पिंकी संग रणवीर, पार्वती संग बंटे, गीता संग जितेंद्र, संध्या संग अजब सिंह, सेजल संग पवन, रेखा संग गोलू, सोना संग अजय कुमार, पुष्पा संग खेमचंद्र, जीलू संग अनूप कुमार, संगीता संग अरविंद, निशा संग अभिषेक, खुशबू संग राजकुमार, बेवू संग श्यामू, शिमला संग मुकेश, पुष्पा संग प्रदीप, भारती संग गोलू, देजी संग विजय, अर्चना संग वीरेंद्र, मुस्कान संग विजय, काजल संग गोलू, संध्या संग राजेश कुमार, रोशनी संग ओमकार शामिल हैं।