कालपी

मन्दिर का हैण्डपम्प सालों से खराब नहीं कोई सुनवाई

कालपी (जालौन)। जीवन में जल का कितना महत्व है यह हम सभी जानते हैं जिसके बिना जीवन भी जीना मुश्किल ही नहीं बल्कि असंभव है जिसको लेकर कस्बा कालपी के मोहल्ला उदनपुरा के बार्ड नंबर 23 से सामने आया जहाँ लगभग प्राचीन श्री लक्ष्मीनारायण सिद्ध मन्दिर स्थित है जिसके प्रांगण में भक्तों व बार्ड वासियों की जलापूर्ति के लिये कुछ वर्ष पूर्व ही नगर पालिका द्वारा एक हैण्डपम्प लगवाया गया था जिसकी देख रेख ना होने पर वह खराब हो गया जिससे बार्ड वासियों में जल का संकट गहरा गया जिसकी लिखित शिकायत मन्दिर के पुजारी राधेश्याम गिरी सन्यासी व बार्डवासियों द्वारा कई बार करने पर कोई समाधान नहीं निकला जिससे अब तो जल के आभाव में पूजा अर्चना में भी व्यवधान हो रहा है जिससे आस पास के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है वहीं मौजूद समाजसेवी सुशील साहू सहित बार्ड वासियों ने बताया कि मन्दिर के आस पास ये हैण्डपम्प एक मात्र जल का श्रोत है जिसकी मरम्मत कराकर ठीक होना अति आवश्यक है जिसे नगर पालिका प्राथमिकता देकर ठीक कराना चाहिये जिससे जल संकट दूर हो सके और मन्दिर की पूजा अर्चना में भी कोई व्यवधान ना हो।

Related Articles

Back to top button