जालौन

खेत मालिक द्वारा मेड़ तोड़ कर किया कब्जा

जालौन (उरई)। पड़ोसी खेत मालिक द्वारा मेड़ तोड़ कर कब्जा कर लिया। जब खेत मालिक ने इसकी शिकायत की तो पड़ोसी खेत मालिकों ने किसान के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने किसान ने पुलिस से शिकायत की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्यामदी निवासी महिपाल सिंह पुत्र मेवालाल ने बताया कि अम्बरगढ़ मौजा में उनका खेत गाटा संख्या 112 स्थिति है। उनके पड़ोस में गाटा संख्या 205 स्थिति है। गाटा संख्या 205 के खातेदार विजय सिंह व सुनील कुमार निवासी सिकरीराजा ने उनके खेत की मेड़ तोड़ दी तथा खेत में लगभग 3 मीटर अंदर घुस कर ऊंची मेड़ बना दी है। खेत पर किये अवैध कब्जा की शिकायत जब पीड़ित ने इन लोगों से की तो दोनों लोगों ने रंगबाजी दिखाते हुए गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जब पीड़ित ने मना किया मारपीट शुरू कर दी। जबरन खेत पर कब्जा करने तथा मना करने पर जान से मारने की धमकी की शिकायत पीड़ित किसान ने पुलिस से की है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button