जालौन (उरई)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदवां में चकरोड पर कुछ लोगों कब्जा कर लिया है। चकरोड पर कब्जा होने के कारण खेत पर आने-जाने में दिक्कत हो रही है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम भदवां निवासी किसान नरेश कुमार ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका खेत मौजा भदवां में ही स्थित है। उसके खेत के आसपास के किसानों ने चकरोड पर अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है। इसके बाद भी जो चकरोड डाला जा रहा है वह उसके खेत से होकर निकाला जा रहा है। उसके खेत की पैमाइश भी नहीं कराई गई है। इससे उसे क्षति उठानी पड़ रही है। पीड़ित किसान ने आसपास के खेतों की पैमाइश कराकर चकरोड डाले जाने की मांग की है।