जालौन (उरई)। जानवर बांधे जाने के स्थान पर गांव का ही व्यक्ति अवैध रूप से कब्जा करना चाह रहा है। मना करने पर मारपीट व झगड़े पर आमादा है। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसडीएम को शिकायती पत्र देकर की है। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सुढार सालाबाद निवासी रामकुमार ने एसडीएम राजेश कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके मकान के बगल में उसकी खाली जगह पड़ी है। जिस पर वह अपने जानवर बांधते हैं। उक्त जगह पर उसक लिड़ौरी भी बनी हुई है। उनके गांव के ही दीपू की नियत उसकी जगह पर बनी हुई है और वह उसकी जगह पर अवैध रूप से कब्जा करना चाह रहे हैं। जिसके लिए वह आए दिन झगड़ा करते रहतेे हैं। यदि वह कुछ कहता है तो मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। पीड़ित ग्रामीण ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग एसडीएम से की है।



