जालौन

वृद्ध महिला के अचनाक जमीन पर गिरने से लगी चोट

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। एक वृद्ध और असहाय महिला अचनाक चलते समय जमीन पर गिर पड़ी जिसकी बजह से उसके सिर में चोट आने से घायल हो गयी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस घायल महिला को लाकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया तथा उसके परिजनों को बुलाकर सौप दिया।वृद्ध असहाय महिला जिन्होंने अपना नाम गंगावती पत्नी भोलाराम कुशवाहा निवासी मोहल्ला चुर्खीबाल कस्बा जालौन बताया बंगरा रोड छः पुला के आगे रोड़ किनारे अचानक अपने आप गिर पड़ी थी जिनके सिर में थोड़ी चोट थी । उपरोक्त वृद्ध महिला को डॉक्टर एमपी सिंह के अस्पताल में मरहम पट्टी के लिए ले जाया गया जिनके पैरों में चप्पल नहीं थी तो पुलिस ने महिला को चप्पल पहनवाया गया तथा उक्त महिला को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।पुलिस की इस मानवीय व्यवहार की लोगों ने सराहना की है।

Related Articles

Back to top button