अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर पैट्रोल पम्प पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के साप्ताहिक आयोजन के समापन के बाद 28 फरवरी 22 दिन सोमवार को नगर भोज का आयोजन होने जा रहा है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर परिसर में सोमवार को अपरान्ह 2 बजे से नगर नगर भोज का आयोजन शुरू हो गया है। इसके तैयारी पूरी कर ली गयी है। भक्तों के सहयोग से यह विशाल आयोजन आयोजित किया जा रहा है।