कोंच(जालौन)। दहेज उत्पीड़न को लेकर पुलिस ने ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव निवासी रामबाबू की विवाहित पुत्री कीर्ति ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी कुठौंदा थाना डकोर निवासी अर्जुन पुत्र दुर्जन के साथ हुई थी।शादी में पिता ने अपनी सामर्थ अनुसार दान दहेज का सामान व नगदी दी थी लेकिन अतिरिक्त दहेज के रूप में बाइक व सोने की चेन की मांग को लेकर पति समेत अन्य ससुरालीजन शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित करने लगे और उक्त मांग पूरी न करने पर ससुरालीजनों ने गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट की व उसे घर से बाहर निकाल दिया जिसके चलते वह मजबूरन अपने मायके में रह रही है।पुलिस ने उक्त मामले को लेकर पीड़ित कीर्ति के पति समेत 3 अन्य ससुरालीजनों पर धारा 323,504,498ए,3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।