कोंच

घर से लापता हुआ व्यक्ति

कोंच(जालौन)। मंदिर पर भंडारा खाने गये पिता के लापता हो जाने पर बेटे ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कर पिता की सकुशल बरामदगी किये जाने की गुहार लगाई।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घुसिया निवासी आलोक कुमार ने सोमवार को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को बताया कि उसके 56 वर्षीय पिता तुलाराम कुशवाहा पुत्र कृपाई रविवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे घर से कारसदेव बाबा के मंदिर पर भंडारा खाने गये हुए थे और देर रात तक वह वापस घर नहीं लौटे।काफी खोजबीन करने के बाद भी पिता का अब तक कहीं कोई पता नहीं चल सका है और घर में कुछ दिनों बाद बहिन की शादी भी है।आलोक ने पुलिस से गुमशुदगी दर्ज कर पिता की सकुशल बरामदगी किये जाने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button