जालौन (उरई)। नहरों में पानी कम गेज से आने पर गांव के ताल तलैया भरने में परेशानी आ रही है। परेशान लोगों ने नहरों को फुल गेज से चलाने की मांग की है। वर्तमान में भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। वहीं, गर्मी के मौसम को देखते हुए सरकार द्वारा नहरों में खैराती पानी चलाया जाता है। ताकि इस पानी से गांव के ताल, तलैया भर जाएं। पानी भरने से जहां वाटर लेवल बना रहे और गांव में पशु पक्षियों को पेयजल मिलता रहे। पशुपालक गर्मी के मौसम में पशुओं को तालाब आदि में पानी पिलाने के लिए ले जाते हैं। हर बार की तरह इस बार भी नहरों में पानी तो छोड़ा गया है। लेकिन नहरों में आ रहे पानी का उपयोग नहीं हो पा रहा है। नहरें फुलगेज न चलने से गांव के तालाबों तक पानी नही पहुंच पा रहे है। ऐसे में गांवों में मौजूद ताल तैलया आदि भर नहीं पा रही हैं। जिसके चलते किसान व पशुपालक परेशान हैं। पशुपालक रमेश, कन्हैया, सुरेश, घनश्याम, नवीन आदि ने नहरें फुलगेज से चलाने की म़ांग की है।