
मड़ावरा (ललितपुर)। शराब के आदी एक ग्रामीण युवक द्वारा पत्नी से कहासुनी के बाद गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। थाना मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम रनगांव में मोती महाराज मंदिर के नजदीक रहने वाले 28 वर्षीय जयपाल गंध र्व पुत्र मुन्नीबाई का शव घर में छत के हुक पर साड़ी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। मृतक जयपाल शराबी किस्म का बताया गया है जो मजदूरी करके परिवार का गुजारा कर रहा था घर में पत्नी समेत एक पुत्र-पुत्री हैं। जयपाल के पड़ोसियों ने बताया कि शनिवार सुबह जयपाल शराब के नशे में था और अपनी पत्नी के किसी बात को लेकर वाद-विवाद कर रहा था। सुबह 09 बजे के दरम्यान वह घर में अंदर गया और कमरे में छत के हुक से पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब उसकी पत्नी अंदर गयी तो जयपाल फंदे पर लटकता मिला । चीखपुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तबतक जयपाल की मौत हो चुकी थी। मृतक के भाई रामकिशोर द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी, प्रभारी थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार मयफोर्स के मौके पर पहुंचे जहां शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया गया ।