
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। ऑपरेशन मुस्कान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक लाख 20 हजार रुपये कीमत के सात खोए हुए मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को लौटाए। खोए हुए मोबाइल पाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
कोतवाली में संचालित सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) है। यह एक केंद्रीकृत प्रणाली है जो मोबाइल उपकरणों को उनके आईएमईआई (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) नंबरों का उपयोग करके मोबाइल को ट्रैक करती है।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह व चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह के साथ ट्रेसर आनंद कुमार सचान ने पुलिस पोर्टल का उपयोग करते हुए कोतवाली क्षेत्र से खोये हुए सात मोबाइल फोन को बरामद किया गया था। इनकी कीमत लगभग एक लाख 20 हजार रुपये है। पुलिस ने बरामद हुए मोबाइल उनके स्वामी नीरज कुशवाहा जालौन, अर्जुन अकोढ़ी दुबे, दीपक सिंह सेंगर जालौन, अदनान सैयागेट झांसी, प्रवेंद्र उर्फ गोलू सेंगर कुरसेडा गोहन, छत्रपाल सिंह लोधी नारायणपुरा टीकमगढ़ मध्य प्रदेश, कन्हैयालाल जायघा रामपुरा को बुलाकर उन्हें सौंप दिए। खोए हुए मोबाइल फोन पाकर उनके स्वामियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।