अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई )। छोटी माता मंदिर के पास मंगलवार को जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी विजय प्रकाश एवं एसडीएम अंकुर कौशिक की उपस्थिति में जेसीबी मशीन द्वारा जिला पंचायत की जमीन पर बने अतिक्रमण के साथ राधा कृष्ण मंदिर को तोड़ दिया गया था। मंदिर को तोड़े जाने लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। विभिन्न हिंदू संगठनों और भाजपा नेताओं के विरोध के बाद एडीएम और एएसपी नगर में पहुंचे थे। कई घंटों की बातचीत के बाद देर रात उक्त परिसर में पुनः मंदिर बनाए जाने की सहमति बनी। बुधवार को सदर विधायक, माधौगढ़ विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति में मंदिर का भूमि पूजन संपन्न हुआ। जिसके बाद लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए।
जिला पंचायत की जगह में लगभग 2 दशक पूर्व तक सरकारी पुरूष चिकित्सालय संचालित हो रहा था। दो दशक पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को देवनगर चैराहे पर स्थानांतरित हो गया था। जिला पंचायत की खाली पड़ी उक्त भूमि पर वर्तमान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर क्षेत्र एवं प्राथमिक विद्यालय उर्दू माध्यम संचालित हो रहे हैं। इसी परिसर में राधा कृष्ण का मंदिर स्थापित हुआ था। मंदिर की स्थापना व देखरेख बैठगंज निवासी नरेंद्र शंकर पांडेय द्वारा की जा रही थी। इसी परिसर में कुछ अतिक्रमण था। मंगलवार को जिला पंचायत के एएमए विजय प्रकाश, एसडीएम अंकुर कौशिक स्थानीय पुलिस के साथ जेसीबी मशीन लेकर उक्त स्थान पर आ गए और उन्होंने अतिक्रमण हटाने के साथ ही जेसीबी से उक्त राधा कृष्ण मंदिर को भी गिरवा दिया। राधा कृष्ण मंदिर को प्रशासन द्वारा गिराए जाने की खबर जब नगरवासियों और हिंदूवादी संगठनों को हुई। तो देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या लोग आ गए और प्रशासन द्वारा मंदिर गिराए जाने का विरोध करने लगे। इस दौरान प्रशासन मुर्दाबाद के नारों के साथ ही लोगों ने लगभग आधा घंटे तक देवनगर चैराहे पर जाम भी लगाया। जानकारी मिलते ही सीओ संतोष कुमार और माधौगढ़ सीओ राहुल पांडेय पहुंचे लेकिन बात नहीं बनी। जिसके बाद एडीएम पूनम निगम व एएसपी असीम चैधरी भी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक हिंदूवादी संगठनों के साथ ही भाजपा नेताओं की प्रशासन से बात होती रही। रात लगभग 9 बजे जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के जिला पंचायत की जगह पर पुनः मंदिर बनाए जाने की सहमति बनी थी।
विधायकों ने रखी मंदिर की आधारशिला
जालौन। बुधवार को सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन व जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी नगर में पहुंचे। जहां उन्होंने जिला पंचायत के एएमए विजय प्रकाश और एसडीएम अंकुर कौशिक को बुलाकर बात की। जिसके बाद पूर्व में बने राधा कृष्ण मंदिर की जगह को छोड़कर उससे 10 फीट पहले रोड की ओर राधा कृष्ण मंदिर बनाए जाने पर सहमति बनी। सहमति के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोनों विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति में मंदिर का भूमि पूजन किया गया। जिसके बाद लोगों ने खुश होकर जय श्रीराम के नारे लगाए।
स्कूल परिसर में बच्चों को राधा-कृष्ण के मिलेगें दर्शन
जालौन। स्कूल परिसर में बना भगवान राधा-कृष्ण का मंदिर कुछ समय तक कुछ लोगों तक ही सीमित था। अब जब विधायकों व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मंदिर की आधारशिला रख दी है। मंदिर बनने के बाद बच्चों को भी प्रेम की मूर्ति भगवान श्रीकृष्ण व राधा के दर्शन स्कूलों बच्चों को मिलेगी।
फोटो परिचय– विधायकों ने रखी मंदिर की आधारशिला