अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई )। रंजिश के चलते गांव के युवक ने महिला के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदवां निवासी केशकुमारी पत्नी सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही पंकजराजा उसके परिवार से रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते आए दिन गाली, गलौज करते रहते हैं। शांति बनाए रखने के लिए परिवार शांत रहता है। जिससे उनकी हिम्मत बढ़ रही है। बुधवार की सुबह वह घर के काम कर रही थी। तभी उक्त पंकज घर के बाहर खड़े होकर गाली, गलौज करने लगा। बाहर आकर जब उन्होंने गाली देने से मना किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। तभी शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख वह शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया।