जालौन

जालौन-बाबई संपर्क मार्ग की पुनः मरम्मत करायेगा लोनिवि

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। जालौन-बाबई मार्ग की पिछले वर्ष ही लोक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत करायी गयी थी। मरम्मत होने के बाद कुछ ही महीनों में सड़क उखड़ गयी। ग्रामीण की शिकायत पर दोषी ठेकेदार को पुनः मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं।
लोक निर्माण विभाग खंड प्रथम द्वारा पिछले वर्ष जालौन बाबई मार्ग की देवनगर चैराहे से कुसमरा मोड़ तक लगभग 10 किमी सड़क की पिछले वर्ष मरम्मत करायी गयी थी। मरम्मत के चंद महीने में ही सड़क उखड़ गयी तथा सड़क पर जगह जगह गड्डे बन गये थे। सड़क पर गड्डे होने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा था। कुठोंदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह ने समय से पहले सड़क उखड़ जाने की शिकायत अधिशासी अभियंता से की थी। जांच के बाद अधिशासी अभियंता ने ठेकेदार की लापरवाही पायी थी। इस पर ठेकेदार को निर्देश दिए हैं कि वह गारंटी पीरियड में 10 किमी सड़क की मरम्मत करा दें।
फोटो परिचय—-
उखड़ा पड़ा जालौन-बाबई संपर्क मार्ग।

Related Articles

Back to top button