उरई

गोरखपुर के ट्रांसपोर्टर ने लगाया कालपी तहसीलदार पर अवैध बसूली का आरोप

0 जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप लगायी न्याय की गुहार

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। के कालपी तहसील से एक अधिकारी के रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। जिसमें एक ट्रांसपोर्टर ने कालपी तहसीलदार के ऊपर मारपीट कर जबरदस्ती पैसे लेने की शिकायत जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन से की है ट्रांसपोर्टर ने तहसीलदार कालपी के खिलाफ अवैध वसूली और भ्रष्टाचार का शिकायती पत्र जिलाधिकारी को दिया।
बता दंे कि मामला जालौन के कालपी तहसील का है जहां गोरखपुर के ट्रांसपोर्टर ने तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि सारे कागज होने के बाद भी तहसीलदार ने दस हजार रुपए की मांग की। शिकायती पत्र में बताया कि अंडरलोड गाड़ी होने के बाद भी तहसीलदार कालपी अपने ड्राइवर और अन्य लोगों से अवैध वसूली करा रहे है. गाड़ी के कागज और प्रपत्र होने के बाद जब तहसीलदार से बात की गई तो तहसीलदार ने कागज ना होने की बात कही लेकिन 2 घंटे पहले ही सेलटेक्स की टीम ने अपनी मोहर लगाकर गाडी के कागज सही होने की पुष्टि की थी तो फिर तहसीलदार ने कैसे गाड़ी को एनआर घोषित किया।
फोटो परिचय—
पीड़ित सरवर हुसैन।

Related Articles

Back to top button