उरई

चंबल क्रिकेट लीगः माधोगढ़ और भिटौरा सेमी फाइनल में पहुंची

उरई (जालौन)। चंबल क्रिकेट लीग के आठवें दिन भिंड जिले के खोड़न टीम और जालौन की माधोगढ़ टीम के बीच क्वाटर फाइनल मुकाबला हुआ. चंबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुकुमपुरा ग्राउंड पर 12-12 ओवर की चल क्रिकेट लीग एक हफ्ते से जारी है. माधोगढ़ टीम ने टास जीतकर पहले फील्डिंग की. खोड़न टीम बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान से 91 रन बना सकी. खोड़न टीम की तरफ से अमन ने सर्वाधिक 32 रन बनाए.
जवाब में उतरी माधोगढ़ टीम बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान से 10.3 ओवर में 92 रन बनाकर जीत दर्ज की. माधोगढ़ टीम की तरफ से सत्येंद्र ने सर्वाधिक 33 रन बनाए. खोड़न टीम के प्रदीप और सचिन ने 2-2 विकेट लिए. माधोगढ़ टीम के काजू ने जहां 3 विकेट लिए वहीं 17 रन बनाए. मैन आफ द मैच माधोगढ़ टीम के काजू रहे. मैन आफ द मैच ट्राफी चंबल परिवार से जुड़े सचिन चैधरी और पंचम सिंह एडवोकेट के हाथों से प्रदान की गई.
दूसरी पाली में भिटौरा टीम और शिक्षक क्लब, जालौन के बीच 12-12 ओवर का क्वाटर फाइनल मैच खेला गया. भिटौरा टीम ने टास जीतकर फील्डिंग की. शिक्षक क्लब बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 81 रन पर आल आउट हो गई. शिक्षक क्लब की तरफ से सर्वाधिक रामवीर ने 29 रन बनाए.
जवाब में उतरी भिटौरा टीम बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान से 83 रन बनाकर जीत दर्ज की. शिक्षक क्लब की तरफ से अख्तर ने 3 विकेट लिए. भिटौरा टीम के चंदन ने जहां सर्वाधिक 47 रन बनाए वहीं 3 विकेट लिए. भिटौरा टीम के चंदन मैन आफ द मैच रहे. मैन आफ द मैच ट्राफी चंदन को चम्बल फाउंडेशन के बोर्ड मेंबर मास्टर विनोद सिंह ने प्रदान की.

Related Articles

Back to top button