कोंच (जालौन)। कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द्वारा स्थानीय जन समस्याओं को उठाते हुए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के जेहन में भरने और जनता के प्रति जनप्रतिनिधियों की जबाबदेही तय करने के लिए चलाए जा रहे कैंपेन ‘मैं कोंच हूं‘ को अब प्रत्याशियों का समर्थन मिलने लगा है। प्रत्याशी यह समझ चुके हैं कि अब वह वक्त चला गया है जब वोट बटोरने के लिए जनता को लोक लुभावन आश्वासन देकर अपना उल्लू सीधा कर लिया जाता था। इसलिए अब वे जनता के सामने आकर उन्हें भरोसा दे रहे हैं कि अगर वह चुनाव में सफल रहे तो उनकी सुविधाओं और समस्याओं को लेकर पीछे नहीं हटेंगे। फिलहाल अभी दो दलों कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशियों ने कैंपेन को अपना पूरा समर्थन दिया है।
बता दें कि जनसुविधाओं एवं क्षेत्रीय समस्याओं की ओर प्रत्याशियों एवं राजनैतिक पार्टियों का ध्यान खींचने के लिए इस कैंपेन की शुरुआत फेस्टिवल संयोजक पारसमणि अग्रवाल द्वारा की गई जिसे न केवल सोशल मीडिया बल्कि इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में भरपूर जगह और अपार जनसमर्थन मिलता दिख रहा है। मौके की नजाकत को भांपते हुए कोंच फिल्म फेस्टिवल के इस कैंपेन को प्रत्याशी की ओर से कोंच नगर कांग्रेस ने अपना समर्थन दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने ‘मैं कोंच हूं‘ कैंपेन के समर्थन में अपना वीडियो भी जारी किया है जिसमें यह कहा गया है कि यह कैंपेन माधौगढ़-कोंच विधानसभा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसके अलावा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी ने भी कैंपेन को क्षेत्र के विकास के लिए अहं मानते हुए कहा कि इससे जनप्रतिनिधियों को विकास के प्रति जवाबदेह बनाने में काफी मदद मिलेगी। फेस्टिवल के संस्थापकध्संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने कहा कि नगर व क्षेत्र हित के लिए चलाए जा रहे इस कैंपेन के लिए कांग्रेस पार्टी और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का सहयोग व समर्थन सराहनीय है, अन्य दलों व प्रत्याशियों को भी कैंपेन को लेकर क्षेत्रीय समस्याओं पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।