कदौरा

जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पेयजल और स्वच्छता समिति का किया गया प्रशिक्षण

कदौरा(जालौन)। जल जीवन मिशन के तहत यूनॉप्स द्वारा ग्राम पंचायत खुटमिली, कुसमरा वावनी, परौसा, इटौरा बावनी, निस्वापुर और उकुरुवा में ग्राम पेयजल और स्वच्छता समिति का प्रशिक्षण किया गया। इस प्रशिक्षण में ग्रे वाटर प्रबंधन, पानी की बचत, पानी का न्यायपूर्ण व समुचित उपयोग, पानी की गुणवत्ता आदि पर जानकारी दी। सोशल एक्टिविस्ट और यूनोप्स के जिला सलाहकार देवेन्द्र गाँधी ने बताया कि पानी के विवेकपूर्ण उपयोग को बढ़ाना होगा। जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल पहुचाया जाना है। परिवार के प्रत्येक सदस्य को हरेक दिन पचपन लीटर पानी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्रे वाटर के प्रबंधन पर सबको समझ बढ़ानी होगी। ग्राम में कोई भी घर इस योजना से वंचित न रहे। यह ध्यान ग्राम पेयजल एवम स्वच्छता समिति को रखना है। उन्होंने सीएलएनओबी और क्लास के बारे में विस्तार से बताया।
इस दौरान इटौरा बावनी प्रधान राजकुमार, कुसमरा बावनी प्रधान संतोषी कुशवाहा, निस्वापुर प्रधान सुभाष चंद्र, उकुरूवा प्रधान फूल सिंह, खुटमिली प्रधान जयराम, परौसा प्रधान श्रीराम सहित ग्राम पेयजल एवम स्वच्छता समिति के लालाराम, घासीराम, गुड्डी, सरताज, गुलाब, संपत, सिमिया अनीता, कोमल,भागीरथ, खुशबू, दयाशंकर, शिवशरण, आरती,रतिराम बालेंद्र, निर्मला, चंद्ररानी ताजबानो, चाइना देवी, रजनीसिंह, जसवंत, शखावत मीना देवी, आकांक्षा, चंद्रेश, स्वामिदीन, अवंतिका, अनुसुइया, दिलीप कुमार, मंगला, मुनीम, आदि प्रमुखरूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button