कोंच

कैलिया पुलिस ने दबोचे दो वारंटी

कोंच(जालौन)। थाना कैलिया पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा वारंटियों को गिरफ्तार किए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में थानाध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी के नेतृत्व में दरोगा अभिषेक सिंह ने कॉन्स्टेबल नीतू सिंह व महिला कॉन्स्टेबल मंजू शाक्य के साथ मिलकर मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के ग्राम खुटैला में दबिश देकर कल्लू उर्फ रामेश्वर पुत्र भालू एवं सुरेश पुत्र सुखू को गिरफ्तार कर लिया।उक्त दोनों के खिलाफ गत समय पूर्व मुकदमा दर्ज कराया गया था और मुकदमे में लगने वाली तारीखों से गैरहाजिर रहने पर न्यायालय द्वारा उक्त दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था जिसके बाद से पुलिस उक्त दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई थी।

Related Articles

Back to top button