कोंच

चाँदनी में जिपंअ व विधायकों का हुआ अभिनंदन

कोंच(जालौन)। कोंच विकास खंड की ग्राम पंचायत चाँदनी स्थित रामलीला मैदान में रविवार की देर शाम जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी,कोंच माधोगढ़ क्षेत्र के विधायक मूलचंद्र निरंजन व उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा समेत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र पटेल शीलू पड़री का ग्रामीणों ने अभिनंदन किया।
अभिनंदन समारोह की शुरुआत जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलन कर की, तदुपरांत ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों का तिलक कर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के बीच बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि चैमुखी विकास कार्य की मंशा से ग्रामीणों ने भाजपा के जनप्रतिनिधियों को ताकत देने का काम किया है और सूबे में भाजपा की सरकार बनाई है, हम सभी जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि आप सभी की जन आकांक्षाओं पर खरा उतरें।विधायक द्वय मूलचंद्र निरंजन व गौरीशंकर वर्मा ने ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित किये जायेंगे और मूलभूत सुविधाओं से लेकर सरकार की योजनाओं का लाभ हर एक पात्र ग्रामीण को दिलाया जायेगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में बगैर किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के नारे को साकार किया जायेगा।अंत में ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।संचालन रिंकू तिवारी ने किया।इस दौरान सोनू सिंह नदीगांव, प्रलुव्य निरंजन, सुनील शर्मा,दुष्यंत कुमार, सोनू बोहरा, प्रधान दयाशंकर वर्मा, बीडीसी सदस्य अनूप पटेल, लालजी चाँदनी,राकेश धनौरा, रामलला पटेल, अरविंद निरंजन बसोब, मिस्टर ऊमरी, नरायन सिंह, महेंद्र पटेल, गोपालजी, भागीरथ पंच, भईयाजी पटेल,रामजी, सत्यम, हरिओम, सुमित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button