जालौन (उरई)। ग्रह कलेश से तंग आकर युवक किसान ने बबूल के पेड़ से फांसी लगा ली। फांसी लगाने के कारण युवक की मौत हो गई। पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी देव सिंह उर्फ पुजारी 41 वर्ष पुत्र जगदीश अपनी पत्नी नीतू व 5 बच्चों के साथ रहता है तथा माता-पिता अलग मकान में रहते हैं। मंगलवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद दम्पति सो गया। रात के समय युवक पुजारी उठे तथा चले गए। पत्नी सोती रही।युवक उठ कर गड़गुवा वाले सम्पर्क मार्ग पर गया। सम्पर्क मार्ग के किनारे स्थित गंगाप्रसाद के खेत में खड़े बबूल के पेड़ में साफी का फंदा लगातार लटक गया। फांसी लगाने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। बुधवार की सुबह ग्रामीण टहलने के लिए इस सम्पर्क मार्ग पर गये तो युवक को फंदे से लटक देखा।ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिवारजनों को दी तथा पुलिस को फोन कर जानकारी दी। युवक की मौत के बाद घर में मातम पसर गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।