अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। नगर की सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है। लाइलाज होती जाम की समस्या को कम करने के लिए पुलिस सड़कों पर उतरी तथा सड़क पर ठिलिया, दुकान लगाने वालों को हटवाया तथा सड़क पर दुकान न लगाने की चेतावनी दी। नगर की सड़कों पर लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। फुटपाथ के साथ पर सड़क पर लग रही फल, सब्जी, फास्टफूड, कपड़े आदि की ठिलियों से चैड़ी चैड़ी सड़कें तक गलियों में तब्दील हो गयी है। बढ़ते अतिक्रमण के कारण नगर की सड़कों पर सुबह से सांय तक जाम लगा रहता है। सबसे ज्यादा परेशानी तहसील मार्ग, झंडा चैराहा, सब्जी मंडी, टाउन बिजली घर, पानी की टंकी देवनगर चैराहा, कोतवाली के सामने काली माता मंदिर के पास, सी ओ आफिस के सामने लोना मार्ग पर होती है। लम्बे समय से शिकायतों के बाद भी नगर में अतिक्रमण विरोधी अभियान नहीं चल पाया है। सी ओ संतोष कुमार के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सड़कों को खाली कराने के लिए खानापूर्ति अभियान चलाया गया है।पुलिस ने सांय को सड़क पर लगी ठेले, ठिलिया हटवायी तथा दुकानदारों को चेतावनी भी दी कि ऐसे नही चलेगा। सड़क को खाली छोड़ना पड़ेगा। पुलिस फोर्स को देखते हुए कुछ समय के लिए दुकानों के बाहर रखा सामान, ठेले ठिलिया हट गये किन्तु थोड़ी देर बाद हालात पहले जैसे ही हो गये।सड़कों को खाली कराते समय सी ओ संतोष कुमार, कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, चैकी प्रभारी राजकुमार निगम समेत कोतवाली व चैकी का पुलिस फोर्स मौजूद था।