अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। ससुराल के लोगों ने मारपीट कर महिला को घर से निकाल दिया है। घर से निकाले जाने से परेशान महिला कोतवाली पहुंची तथा पुलिस से सहायता मांग रही है। कोतवाली क्षेत्र अमखेड़ा निवासी आरती देवी पत्नी दिलीप कुमार ने बताया कि उनके पति को शराब की लत लग गयी है तथा चाल चलन ठीक नहीं है। जब वह शराब का विरोध करती हूं तो वह उनके साथ मारपीट करता है। उनके पति दिलीप कुमार ने अपने पिता काशीप्रसाद व मां चंदा देवी के साथ मिलकर उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की तथा घर से निकाल दिया है। महिला का आरोप कि उनके ससुराल लोग उनके भाईयों राम नरेश व सुरेश बाबू को गुण्डों से पिटवाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।