कोंच

सुनाया में अवैध अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही पुलिस को दिये निर्देष

कोंच(जालौन)। थाना कैलिया क्षेत्र के ग्राम सुनाया के दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील पहुंचकर एसडीएम रामकुमार को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। वहीं पूरे मामले को लेकर एसडीएम ने थानाध्यक्ष कैलिया को मौके पर जाकर जांच करने और अनाधिकृत रूप से सामान आदि रखकर उस जगह पर किये गये कब्जे को खाली कराने के निर्देश दिये हैं।
ग्राम सुनाया निवासी पूर्व प्रधान शांतिप्रकाश, भानुप्रकाश, अबधकिशोर, क्षेत्र के अलग अलग गांवों के चैकीदार,मातादीन, रज्जाक खान,मेवालाल, नंदराम समेत जुगलकिशोर, नंदकुमार, कमलेश, चंद्रशेखर, अखिलेश, रामकिशुन, महेश्वरी, चन्दन सिंह, मनोहर, रामकुमार, रघुनाथ, महेंद्र सिंह, लालसिंह, कमल सिंह आदि ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपे अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम सुनाया में बीते दशकों पूर्व आसपास के नरी, किशुनपुरा, सेता, मंगरा आदि गांवों में शांति सुरक्षा हेतु पुलिस चैकी खोली गयी थी लेकिन किन्ही कारणों के चलते समय के साथ उक्त चैकी बंद हो गयी थी।कुछ वर्ष पूर्व से समीपवर्ती ग्राम पहाड़गांव में अस्थायी रूप से चैकी के नाम पुलिस बल की मौजूदगी जरूर रहती है लेकिन पहाड़गांव की दूरी होने के चलते उक्त गांवों के बाशिंदों को किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होने पर समय से पुलिस सहायता प्राप्त नहीं हो पाती है।ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र में बताया कि सुनाया की बंद हुई पुलिस चैकी की खाली पड़ी भूमि पर गांव के ही दबंगों ने अबैध रूप से अपना सामान आदि रखकर कब्जा कर लिया है।उक्त ग्रामीणों ने राजस्व टीम को मौके पर भेजकर बंद हुई पुलिस चैकी की भूमि की नापजोख कराकर अतिक्रमण खाली कराये जाने व चैकी का समुचित निर्माण कराकर चैकी का पुनः संचालन कराये जाने की मांग एसडीएम से की है।

Related Articles

Back to top button