
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। किसानों के लिए खाद, पानी और सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली न मिलने को लेकर कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है।
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव विष्णु चतुर्वेदी के नेतृत्व में दयाशंकर कश्यप, गोल्डी अवस्थी, रामबाबू जाटव आदि ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विनय मौर्य को सौंपकर बताया कि इस समय खरीफ की फसल का मौसम चल रहा है। किसानों को फसल के लिए यूरिया की आवश्यकता है। लेकिन किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है। किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद न मिलने से किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। दूसरी ओर खाद की कालाबाजारी कर उसे मंहगे दामों पर बेचा जा रहा है। जबकि सरकार ने चुनाव के समय किसान हितैषी होने का दावा किया था। बताया कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल रही है। किसान खेतों में सिंचाई तक नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे हालातों में किसान स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। सरकार किसान हितैषी होने का दिखावा तो करती है लेकिन उनके हित में कार्य नहीं कर रही है। जबकि कांग्रेस पाट्री हमेशा से किसानों के साथ खड़ी हुई है। कांग्रेसियों ने किसानों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। इस मौके पर नरेंद्र कुमार, सोहिल, अजमेरी राईन, शौकीन, हारून, जाकिर अंसारी, नरेंद्र शर्मा, अब्बास अली, समीउल्लाह, चुन्ना खां, इस्लाम, शाहिद मंसूरी, अेकरम, शाहिद, कुलदीप सोनी, पवन कुमार, सतीशचंद्र आदि मौजूद रहे।