कालपी

किसानों की आरसी जारी की तो भाकियू करेगी आंदोलनःपरमार

0 मासिक पंचायत कर भाकियू ने नौ सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

कालपी (जालौन)। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन कालपी की मासिक पंचायत गल्ला मंडी परिसर में जितेंद्र सिंह परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें किसानों ने विभिन्न समस्याओं को उठाते हुये 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपकर समस्या के निदान करने की मांग की।
गल्ला मंडी परिसर में आयोजित पंचायत को सम्बोधित करते हुये संगठन के तहसील अध्यक्ष अजय पाल सिंह उर्फ राजू मल्थुआ ने कहा किसानों की समस्याओं के प्रति सरकार व अधिकारी कोई रुचि नही ले रहे हैं। जिससे किसानों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इसी क्रम में किसानों ने तहसील परिसर पहुंचकर 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार राजेश पाल को सौंपते हुये बताया कि अन्ना जानवरों के लिए। गौशालाओं में व्यवस्था की जाए। किसान सम्मान निधि वंचित किसानों के खातों में भेजी जाए। सिंचाई के पर्याप्त बंदोबस्त कराए जाएं ताकि गेंहू, जौ आदि को सूखने से बचाया जाए। बाढ़ से प्रभावित गांवों को मुआवजा शीघ्र दिया जाए। ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई बीमा कम्पनी द्वारा भरपाई करवाई जाए। बैंकों के द्वारा आर.सी भेजी जा रही आरसी को वापस करवाया जाये। राजकीय नलकूपों में नाली बनवाई जाए। वहीं भाकियू ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस बुलाने की मांग की। इस मौके पर जयराम कुशवाहा, वीर सिंह, अमर सिंह, देवकरन सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button